लखनऊ। शिया पीजी कालेज की एमए (समाजशास्त्र) की छात्रा सनाविया फरीद को लखनऊ विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में डॉ.बीएस हैकरवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, प्रो.एके सरन एवं श्रीमती सुशीला सरन गोल्ड मेडल तथा लायंस क्लब ऑफ लखनऊ गोल्ड मेडल कुल तीन स्वर्ण प्राप्त हुए।
सनाविया की इस उपलब्धि पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ.मेंहदी अब्बास जै़दी ने कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत गौरव की बात है कि समाजशास्त्र विभाग की बेटी ने विश्वविद्यालय के पटल पर महाविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है।
इस अवसर पर डायरेक्टर, सेल्फ-फाइनेन्स डॉ.एमएम अबु तैय्यब ने बताया कि वार्षिक दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने अलग-अलग श्रेणी में स्वर्ण पदक अर्जित किए है। महाविद्यालय आगे भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने का अनवरत् प्रयास करता रहेगा।
इस अवसर पर कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी, डॉ.सै.सबीह रजा़ बाक़री, डायरेक्टर एससीडीआरसी, डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.एैमन रजा, डॉ.अर्चना मिश्रा, डॉ.राबिन वर्मा, डॉ.बुशरा सहित विभाग के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
Comments